Dosti Shayari | Friendship Shayari : दुनिया की सबसे खूबसूरत रिश्ता हैं दोस्ती जो बाकी सभी रिश्तों से अलग होती हैं। हर किसी की जिंदगी में एक ऐसा इंसान होता हैं जो कि हमारे लिए बहुत ही खास होता हैं। उसे ही Dost या Best friend कहते हैं। दोस्त वो होता हैं जो आपके और हमारे सारे राज जानते हो। आज हम उसी Dosti के लिए कुछ खास और बेस्ट Dosti Shayari in Hindi लाये हैं। आप अपने दोस्त को भेज कर अपनी दोस्ती और भी मजबूत कर सकते हैं।
तो आप इस पोस्ट से आपके दोस्त के लिए Best Dosti Shayari in Hindi, सच्ची दोस्ती शायरी, Dosti Ki Shayari, Dosti Shayari for Whatsapp, आदि शायरियाँ पढ़ सकते हैं।
इस तरह की और शायरी के लिए हमारे वेब साइड को फॉलो कर सकते हैं। और उसे अपने दोस्तों के साथ साझा कर सकते हैं।
धन्यवाद🙏
Dosti Shayari
Dosti Shayari in Hindi
मेरी दुनिया कितनी छोटी हैं,एक मैं और एक दोस्ती तुम्हारी।
मेरे दिल पर हाथ रखे तो देख,तेरे हाथ पर दिल ना लगाऊँ तो कह देना।
मेरी नजर में वो दोस्त बहुत मायने रखता हैं,जो वक्त आने पर मेरा आईना सामने रखते हैं।
हर कोई समय से प्यार करता है, मेरे दोस्त,मजा तो तब आता है जब वक्त बदल जाता है लेकिन दोस्त नहीं बदलते।
मेरी दोस्ती का फायदा उठाएं,क्यूंकि... तुम मेरी दुश्मनी का नुकसान नहीं सह पाओगे।
मुझे कहाँ जाना है, कोई खबर नहीं.... ए-दोस्तों,मैं रास्ता भटक गया..... मेरे प्यार की तरह.....!!!
दिलों में खोट है ज़ुबां से मोहब्बत करते हैं,बहुत से लोग दुनिया में यही धंधा करते हैं।
कोई हो जो गले मिले और कहे,तेरे दर्द की वजह से मुझे भी दर्द होता हैं।
Dosti Shayari 2 Line
मुझे अब अपने अकेलेपन की शिकायत नहीं हैं,मै पत्थर हूं मुझे खुद से भी प्यार नहीं हैं।
मुझे याद नहीं कि वो नाराज़ थे या मैं नाराज़,साथ हमारा एक छोटी सी बात पे छूटा था।
मैं समय के साथ ढल गया हूँ,बस थोड़ा सा बदल गया हूँ।
चीजें मिलने से पहले कीमती होती हैं,और इंसान की कीमत खोने के बाद।
मैंने उस व्यक्ति को कभी हासिल ही नहीं किया,फिर भी हर पल मुझे लगता है कि मैंने उसे खो दिया।
मुझे वो सब नहीं चाहिए जो मेरे नसीब में नहीं हैं,भीख मांगकर जीना मेरी फितरत में नहीं।
मोहब्बत के बिना दोस्ती अधूरी हैं,जिसके पास दोस्ती होती है वह शख्स अमीर है शोहरत के बिना।
लोग मोहब्बत के दीवाने हैं,हम दोस्ती के दीवाने हैं।
Dosti Status in Hindi
बेवजह है तो दोस्ती हैं,कारण होता तो साजिश होती।
दौलत से दोस्त बनना दोस्त नहीं होता,लेकिन सच कहूं तो दोस्त जैसा दौलत नहीं होता।
मैं प्रभु से एक ही दुआ करता हूं,तेरी दोस्ती को दिल में रखता हूँ..!
तेरी मेरी यारी पूरी दुनिया में महान हैं,तेरी दोस्ती की वजह से ही मुझमें जान हैं।
सच्चे दोस्त सुख दुख को जानते हैं,इसलिए उस जमाने में दोस्ती बहुत अच्छी होती हैं।
दोस्तों के बिना जिंदगी मुश्किल लगती हैं,दोस्तों के साथ रहने से मिलती है जिंदगी में खुशियां।
इस छोटी सी जिंदगी में कुछ दोस्त हमे ऐसे मिल गए,कुछ दिल में उतरे तो कुछ दिल से उतरे।
हर बार कहने के लिए कुछ नहीं चाहिए,मेरे दोस्त मुझे जिंदगी भर साथ चाहिए।
Best Friend Shayari in Hindi
दोस्तों से ही मेरी जीवन के रंग हैं,दोस्तों से ही मेरी सुख और दुःख हैं।
दोस्ती एक ऐसा गुलाब है जो सबसे प्यारा हैं,दोस्ती वो किताब है जो दुनिया से अलग हैं।
वातावरण को जो महका दे उसे परफ्यूम कहते हैं,जीवन को जो महका दे उसे ही दोस्त कहते हैं।
मैं यह नहीं भूला कि ज़माने में कोई मेरा सबसे अच्छा दोस्त होता हैं,दो वक्त की रोटी कमाने में बस थोड़ी ज़िन्दगी उलझी हुई हैं।
हम दुश्मन के गुस्से से नहीं डरते,हम दोस्तों से नाराज़ होने से डरते हैं।
दोस्ती कभी खास लोगों से नहीं बनती,दोस्त बनाने वाले खास बन जाते हैं।
मेरे दोस्त भले ही कम हैं,लेकिन जितने भी है एटम बम हैं।
दोस्तों की दोस्ती में कभी कोई नियम नहीं होता,और यह सिखाने के लिए कोई स्कूल नहीं हैं।
Dosti Ke Liye Shayari
एक नया ज़ख़्म मिला, एक नया ज़माना मिला,जब किसी शहर में कोई दोस्त पुराने से मिले।
दोस्त को हमेशा मनाना चाहिए जब वह परेशान हो,क्योंकि वही है जो हमारे सारे राज़ जानता हैं।
ज़िंदगी रही तो साथ निभाऊंगा दोस्तों अगर,भूल गए तो समझ लेना शादी कर ली।
जहा दुनिया आंखें फेर लेगी,वहा ऐ दोस्त तुमको हम मिलेंगे।
जीवन आप की ही नवाजिश हैं,वरना ऐ दोस्त हम मर जाते।
किसने कहा कि मैं कमाल का हूँ मुझको,तो मेरे प्यारे दोस्तों ने इसका ख्याल रखा हैं।
वो कौन सी चाय है जो उबलती नहीं,और वो दोस्त ही क्या जिसमें बवाल न हो।
दोस्ती के लिए टूट सकते हैं दिल,पर दिल के लिए दोस्ती नही।
Dosti Status
वो पूछते है इतने ग़म में भी कैसे ख़ुश हो,मैने कहा मुहब्बत साथ दे न दे यार साथ हैं।
सच्चा दोस्त साथ देता है जब,अपना साया भी छोड़ जाता हैं।
मेरे दोस्तों को पहचानना इतना मुश्किल नहीं हैं,मुझे रोता देख वो हंसना भूल जाता हैं।
लोग मोहब्बत के दीवाने हैं,हम दोस्ती के दीवाने हैं।
बेवजह है तो दोस्ती हैं,कारण होता तो साजिश होती।
दोस्ती में दोस्त दोस्त का दोस्त होता हैं,महसूस तब होता है जब वो अलग होता हैं।
न तुम दूर जाओगे, न हम दूर जाएंगे,अपने हिस्से की दोस्ती निभाएंगे।
हमारी लकीरें भी बहुत खास हैं,इसलिए हमारे पास आप जैसा दोस्त हैं।
Friendship Shayari in Hindi
आदतें मेरी दुनिया से अलग हैं,दोस्त कम रखता हूँ लेकिन लाजवाब रखता हूँ।
सच्चे दोस्त हमें गिरने नहीं देते,न किसी की नजर में और न किसी के पैरों में।
दोस्त के साथ हो तो रोने में भी गर्व होता हैं,मित्र न हो तो महफ़िल भी शमशान हैं।
ऐसे दोस्त बनाओ,जो न सिर्फ सलाह देता है बल्कि सपोर्ट भी करता हैं।
कहने के लिए दो चार हैं,पर साले सरे जिगरी यार हैं।
चाहे दुःख की शाम हो या सुख का सेवरा,ये दोस्त सब कुछ मंजूर है अगर तेरा साथ हैं।
पैसा कम था पर,बचपन की दोस्ती में थी ताकत।
हर कोई समय से प्यार करता है, मेरे दोस्त,मजा तो तब आता है जब वक्त बदलता है लेकिन दोस्त नहीं।
Dosti Ki Shayari
तेरी खामोशी शब्दों से बढ़कर हैं,महसूस करें कि वह एक सच्ची दोस्त हैं।
हमारी किस्मत भी बहुत जबरदस्त हैं,इसलिए हमारे पास आप जैसा दोस्त हैं।
दिन होगा तो रात भी होगी,उदास मत हो, कभी बात होगी।
कुछ लोगो की दोस्ती में हम इतने खो गए,पल बीत गए और हम तस्वीर लेना भूल गए।
रिश्तो से बड़ी कोई चाह नहीं,और दोस्ती से बड़ी कोई इबादत नहीं हैं।
सुख दुख को जानते हैं सच्चे दोस्त,तभी दोस्ती महान होती हैं।
हमारी दोस्ती सिर्फ एक दुसरे से मुकम्मल हैं,नहीं तो मंजिल बिना रास्ते के अधूरी हैं।
अपनी जिंदगी के अलग-अलग असूल हैं,यार की खातिर तो कांटे भी स्वीकार हैं।
Funny Shayari for Friends
दोस्ती वो है जो भारी बारिश में भी,उसके चेहरे पर गिरे आँसुओं को पहचानता हैं।
दोस्ती दो अंगुलियों को जोड़कर बनती हैं,यही दोस्ती की खूबसूरती कहलाती हैं।
बहुत प्यार से दोस्ती की हैं,जान रही तो मुलाकात भी होगा।
जब भी दोस्तों को अपना गम सुनाने जाता हूँ,हर बार हरामखोर किसी न किसी बहाने से हँसा देते हैं।
मुझसे इतनी बातें मत करो,दोस्ती को प्यार में बदलने में देर नहीं लगती।
हमेशा अच्छे लेक्चर देने वाले मित्र,जीवन में सारे कांड कर चूका होता हैं।
जिंदगी में कुछ ऐसे भी दोस्त आते हैं,बस फिर वही जीवन कहलाते हैं।
असली जिंदगी वहो होती हैं,जो दोस्त के साथ अदरक की चाय पीते हैं।
Friendship Shayari
जहां प्यार छूट जाता हैं,वही दोस्ती सहारा बन जाती हैं।
एक दिल एक जान हैं,ये दोनों दोस्त तुझपे कुर्बान हैं।
मोहब्बतों में दिखावे की दोस्ती नहीं मिली,अगर गले नहीं मिलता तो हाथ भी नहीं मिला।
जब दोस्ती किसी से की जाए,दुश्मनों की राय भी लेनी चाहिए।
Style इस तरह से करो की दुनिया देखती रह जाए,और दोस्ती ऐसे करो की दुनिया जलती रहे।
कौन कहता है की दोस्ती बराबरी में होती हैं,सच तो ये है दोस्ती में सब बराबर हैं।
सच्चे दोस्त कभी नहीं बोलते I LOVE YOU,इनकी गलियों में भी प्यार छुपा होता हैं।
1 साल में 50 दोस्त बनाना आम बात हैं,लेकिन 50 साल तक एक ही दोस्त का होना खास बात हैं।
Attitude Friend Shayari
दोस्ती सच्ची होनी चाहिए,पक्की तो सड़क भी होती हैं।
लड़कों की दोस्ती पर कभी शक मत करना,कमीने होते हैं पर धोखेबाज नहीं।
लगता है मेरी किस्मत भी बहुत खास हैं,इसलिए तुम जैसा दोस्त मेरे साथ हैं।
दोस्ती के बाद प्यार हो सकता हैं,लेकिन प्यार के बाद दोस्ती नहीं हो सकती।
तुम लोग Girlfriend और Boyfriend के लिऐ रोते हैं,मेरे पास तो कोई Friend ही नहीं।
दोस्ती ऐसी हो कि टीचर भी कहे,आज तुम्हारा साथी नहीं आया।
कुछ समय बिताया करो Friends के साथ,Facebook या Instagram के पास हर चीज नहीं मिलती।
दोस्त बेशक एक हो लेकिन ऐसा हो,जो आपकी मुस्कुराहट के पीछे का दर्द समझ सकें।
Dosti Love Shayari
जरूरी नही हर दोस्त हमदर्द हो,कुछ दोस्त सरदर्द भी होते हैं।
अब कहाँ वो पहले सी यारियाँ हैं,सभी के सर पे जिम्मेदारियां हैं।
एक ऐसा दोस्त चाहिए जो,बेवजह ही बात कर लें।
तू टेंशन मत ले मैं करता हूँ कुछ जूगाड,ऐसे दोस्त का ज़िन्दगी मे होना बहुत जरूरी हैं।
पढ़ते पढ़ते आज उन पुराने दोस्तों की याद आ गई,जो कभी जिन्दगी हुआ करते थे।
उन लोगों को कभी न भूलें,जिन्होंने रास्ते में आपकी मदद की।
एक तरफा प्रेम से,दो तरफा दोस्ती बेहतर हैं।
लाखों नही है मेरे पास,लेकिन जितने भी है लाखों के बराबर हैं।
Dosti Quotes
चलो आज ये दुनिया बांट लेते हैं,तुम मेरे और बाकी सब तुम्हारा।
प्यार का तो पता नही पर,एक दोस्त है जो हर वक्त साथ देता हैं।
आज उस दोस्त को Tag करो,जिसके साथ आप हमेशा दोस्ती रखना चाहते हो।
मुझे कुछ नए दोस्तों की जरूरत हैं जिंदगी में,पुराने वालों के पास अब वक्त नहीं हैं मुझे वक्त देने के लिए।
जब जब सुकून की बात आती हैं,यार कुछ दोस्तों की बहुत याद आती हैं।
दोस्ती के दांवे मुझे नहीं आते यार,एक जिंदगी है, जब दिल चाहें मांग लेना।
बचपन के वो दिन भी क्या थे,ना दोस्ती का मतलब था ना मतलब की दोस्ती।
बचपन ही सही था यार,ना नौकरी, ना रिश्ते, ना पैसा और ना कोई टेंशन ..!
Sad Friendship Shayari
बहुत अजीब हैं ये मोहब्बत करने वाले,विश्वासघात करो तो रोते हैं और वफा करो तो रुलाते हैं।
चाहें भाड़ में जाए ये दुनियाँ सारी,लेकिन ये दोस्ती हम कभी टूटने नहीं देंगे।
कुछ दोस्त पकौड़े जैसे होते हैं,ध्यान न दे तो जलने लगते हैं।
कितने भी नए दोस्त आ जाए,लेकिन तुम्हारी जगह कोई नही ले सकता।
दोस्त समझते हो तो दोस्ती निभाते रहना,हमें भी याद करो, खुद को भी याद करते रहो।
साया भी साथ छोड़ देता हैं,लेकिन एक सच्चा दोस्त हमेशा साथ देता हैं।
वो मोहब्बत बहुत गहरी होती हैं,जो दोस्ती से शुरू होती हैं।
चलो आज फिर उसी बचपन में लौट चलें,फिर बैठो उसी पुराने पीपल की छांव में।
दोस्त कितने भी कमीने हो,पर प्यार बहोत करते हैं।
Dosti Quotes in Hindi
तुम पर तो पूरी किताब लिख दूँ ए दोस्त,पर इतनी सारी गालियाँ अच्छी नही लगती।
मजाक मजाक में,अच्छे DOST मिल गये।
दोस्तो से Problems शेयर करनी चाहिए क्योंकि,नमूने ऐसे ऐसे Solution देते है की बंदा Problem ही भूल जाता हैं।
भले ही गिनती के चार हो,मगर जो दोस्त हो वो वफादार हो।
खुदको कभी Bekaar मत समझना Dost,तुम्हारी Kidney मुझे Iphone दिला सकती हैं।
लिखा था राशि में आज खजाना मिलेगा,गली से गुजरा तो पुराने दोस्त मिल गए।
दोस्ती जताई नही निभाई जाती हैं,चाहे साथ हो या ना हो।
एक अच्छा दोस्त हो ना,तो हज़ारों बुरे वक़्त युंही कट जाते हैं।
मुझे मेरे दोस्तों पर इतना यकीन तो हैं की,फोन का नेटवर्क काम आए न आए,मेरे कमीने यार मेरे हर लफड़े में तैयार मिलेंगे।
निष्कर्ष : दोस्तों आपको हमारी Dosti Shayari कैसी लगी हमें जरूर बताएं और अपनी राय जरूर दें।
- See Also :
Post a Comment