Top 110+ Chai Shayari | Chai Shayari in Hindi

Chai Shayari / Tea Shayari : हेलो दोस्तों हम आपके लिए Chai Shayari लाए हैं। चाय का नाम सुनते ही भारतीय लोगों के दिल छू जाते हैं। चाय के बिना भारतीय लोगों की तो जिंदगी अधूरी - सी हैं। वैसे हमारे दिन की शुरुआत ही चाय से होती हैं। उसके बिना तो हमारा सूर्य उदय ही नहीं होता है। मेरे जैसे Chai Lovers के लिए मैं Chai Shayari in Hindi लाए हैं। चाय पीते - पीते इन शायरियाँ का भजा लें।


चाय तो वैसे हर दिन अच्छी लगती हैं पर बारिश के मौसम चाय और पकौडे का तो अलग ही सीन होता हैं। चाय पीते ही सारी टेंशन दूर हो जाती हैं। इन सभी गुणों के कारण ही तो चाय को राष्ट्रीय पेय का दरजा मिला हैं। इसलिए हम Chai Lovers और चाय के मज़े लेने वाले लोगों के लिए यह शायरी लाए हैं।

आप इन शायरीयाँ का मजा ले और उसके साथ चाय का भी। मुझे आशा हैं कि आपको इस तरह की शायरीयाँ आपको पसंद आएगी अगर आपको यह शायरियाँ पसंद आए तो आप हमारी वेब साइड को फॉलो कर सकते हैं। और अपने जैसे Chai Lovers के साथ यह शायरी साझा करें।

धन्यवाद🙏


Chai Shayari




Chai Shayari | Chai Shayari in Hindi | Tea Shayari | Chai Status



Chai Shayari in Hindi



मोहब्बत अगर चाय से हो तो,
मन कभी नहीं भरता।




कोई गम में चाय पीता हैं,
तो कोई शौक से पीता हैं।




मोहब्बत तुम से ही हैं,
चाय पीने की तो आदत हैं।




कुछ खास जादू नही हमारे पास,
बस चाय बहुत दिल से बनाते हैं।




लोगों को मिलता होगा सुकून इश्क में,
हमें सुबह साम बिना चाय के चैन नहीं मिलता।




जितने ज्यादा जिंदगी में गम,
उतनी ही चाय पीते हैं हम।




मुझे रोकने का कोई बहाना बना लेना,
मैं जाने की ज़िद करू तो चाय बना लेना।




मैं किसको हाय कहूं और किसको हेलो कहूं,
हर टेंशन की दवा एक ही है, अदरक वाली चाय।



Chai Lover Shayari




यह चाय की लत भी बहुत बुरी होती हैं,
अकेलेपन में भी तुझे याद करता हूँ।




कॉफी वाले ही फ्लर्ट करते हैं,
कभी प्यार करना है तो चाय वालों से मिलो।




लोगों ने दारू को ऐसे ही बदनाम किया हैं,
असली जुनून तो चाय पीने में हैं।




बेसक सस्ती है मगर,
सुकून भरी है चाय।




खून पीती होगी आपकी वाली,
मेरी वाली तो चाय पीती हैं।




किसी से वफा की उम्मीद मत कीजिए,
चाय पीजिए, सबको दफा कीजिए।




इश्क़ अधूरा चलेगा मगर,
चाय आधा कप नहीं।




मैं दिल का बहुत अच्छा हूँ,
बस चाय ना मिलने से दिमाग काम नही करता।



Chai Shayari Par 2 Line




दुनियां जिसे चाय कहती हैं,
उसे मैं सुकून के नाम से जानता हूँ।




इस बेदर्द दुनिया में,
एक चाय ही तो सहारा हैं।




चाय और अच्छा साथी,
आपको कभी भी मायूस नहीं करते।




लोगों को मिलता होगा सुकून इश्क में,
हमें सुबह साम बिना चाय के चैन नहीं मिलता।




झूठा पीने से प्यार बढ़ता हैं मेरी जान,
ये कहकर मैंने उसकी पुरी चाय पी ली।




दुःखी थोड़ी हूँ मेरे भाई,
ये चाय हमेशा खुश रखती हैं मुझे।




ये कैसी तन्हाई आई है जिंदगी में,
साथ चाय पीने वाला भी कोई नहीं।




जब तक लोग चाय पीते रहेंगे,
तब तक वो चैन से जीते रहेंगे।



Chai Shayari Hindi




ये चाय का वक्त है जनाब,
मोहब्बत पर चर्चा हम बाद मे करेंगे।




एक दिल है एक जान हैं,
दोनों ही चाय पर कुर्बान हैं।




तकलीफ होती है और बहुत ज्यादा होती हैं,
जब भी मे कहु " चाय " और मुझे ना मिले।




जब मेरा मूड खराब हो,
तुम मेरे लिए चाय बना दिया करना।




आजकल चाय के अलावा,
सबके भाव बढ़े हुए हैं।




बचपन में कहते थे अच्छे बच्चे चाय नहीं पीते,
बस तभी से हम बुरे हैं।




चाय पीने का शौक़ नहीं मुझे,
चाय पीने की बीमारी है मुझे।




चाय तो Milk वाली होनी चाहिए,
Black तो मेरी Ex का दिल भी हैं।



Chai Status




आप कॉफ़ी में दिल बनाते हो,
हम दिल से चाय बनाते हैं।




कच्ची उम्र से पक्की उम्र तक,
हम ने नहीं छोड़ी तो बस एक " चाय "




पी लेते है एक दूसरे की झूठी " चाय " भी,
दोस्ती किसी मजहब की मोहताज नहीं होती।




चाय पी लो वरना,
ज़िंदगी गुज़र जायेगी।




रूह से जिस्म चलता हैं,
जिदंगी में सुकून सिर्फ चाय से मिलता हैं।




सुबह की चाय और बड़ो की राय,
समय समय पर लेते रहना चाहिए।




चाय पीने वालो से दोस्ती बना कर रखे,
सुना है बहुत मासूम और समझदार होते हैं।




दो ही चीजें पसन्द हैं हमें,
एक चाय गरम दूसरा मिज़ाज नरम।



Chai Par Shayari




दर्द हज़ार है ज़िन्दगी में,
इलाज सिर्फ़ चाय हैं।




जिंदगी की आधी परेशानी तो,
चाय पी कर खत्म हो जाती हैं।




महंगे तोहफे देने वालों के चक्कर में कहीं,
प्यार से चाय पिलाने वालों को मत गवां देना।




आसान है मुझे मनाना,
बस तोहफ़े में एक कप चाय ले आना।




कभी कभी मन करता है इश्क मे डूब जाऊ,
मगर किया करू चाय का कोई समन्दर नहीं होता।




महंगे तोहफे देने वालों के चक्कर में कहीं,
प्यार से चाय पिलाने वालों को मत गवां देना।




मिलेंगे जब भी तुमसे तो आंखे मिला देंगे,
वह मांगेगी अगर महँगा तोहफा तो उसे चाय पिला देंगे।




चलो चाय पर एक मुलाकात रखते हैं,
दोनों अपनी अपनी कुछ बात रखते हैं।



Chai Quotes




फ़ीकी सी जिंदगी में शक्कर मिलाते हैं,
चलो आओ आज तुम्हें चाय पिलाते हैं।




मतलबी यहां सारा जमाना हैं,
इसलिए सिर्फ चाय से याराना हैं।




इश्क़ सीमित नही इंसान तक,
चाय के भी तो आशिक़ होते हैं।




रंग में सावले और लहज़े में कड़क लगते हो,
तुम और चाय यार गजब लगते हो।




तुम दुनियांभर का बवाल छोड़ो,
ये बताओ चाय पीने चलोगी।




यूं तो बहुत सख्त है मेरा दिल,
पर कमबख्त चाय पर पिघल जाता हैं।




चाय बनाना एक आर्ट हैं,
और हर कोई आर्टिस्ट नही होता।




बात थोड़ी गहरी है क्योंकि,
ज़िन्दगी चाय पे ठहरी हैं।



Chai Status in Hindi




खूबसूरत - सी दुनिया में,
चाय से खूबसूरत कुछ भी नहीं।




खत्म होने दो ये पाबंदिया,
सभी यार मिलेंगे चाय पर कभी।




बहक जाता हू मे चाय देख कर,
ये मेरा इश्क है या कमजोरी मेरी।




जान बस तुम Mood बना देना,
चाय तो मैं खुद बना लूँगा।




मेरी पसंद हमेशा लाज़वाब होती हैं,
अब तुम चाय को ही देख लो।




तेरा मेरा साथ तब ही मुनासिब हैं,
जब चाय तुम्हें भी पसंद हो।




दिखावे की मोहब्बत से दूर रहता हूँ,
इसलिए चाय के नशे मैं चूर रहता हूँ।




मरना लगा रहेगा यहाँ जी तो लीजिए,
ऐसा भी क्या परहेज़, चाय ज़रा - सी तो लीजिए।



Chai Lover Quotes




नशा चाय का बूंदे बारिश की,
महीना अगस्त का और यादे तुम्हारी।




कल रात एक हसीन ख्वाब देखा,
चाय की टपरी पर तुझे मेरे साथ देखा।




हमे कुबूल है हर रोज का सरदर्द भी,
बस तुम्हारे हाथ की चाय मिलती रहे।




जीभ जलने पर जब चाय नहीं छोडी,
तो दिल जलने पर इश्क़ क्या खाक छोड़ेंगे।




चाय मुझे इतनी अच्छी क्यु लगती हैं,
वक्त मिला तो सोचेंगे।




मेरे दिल का रास्ता,
चाय से होकर गुजरता हैं।




मोहब्बत भी करेंगे तुमसे मगर,
शर्त है तुम्हें चाय भी पसन्द हो।




रंग में सावले और लहजे में कड़क लगते हो,
तुम और चाय यार ग़ज़ब लगते हो।



Chai Quotes in Hindi




बात थोड़ी गहरी है क्योंकि,
ज़िन्दगी चाय पे ठहरी हैं।




अगर चाय न होती तो कई लोग,
इस दुनिया की उलझनों से मर गए होते।




चाय प्यार है सौदा नहीं,
इसलिए तो हर किसी से होता नहीं।




दोनो उबल कर उफान पे हैं,
मेरी चाय भी और चाहत भी।




आज के लोगो से अच्छी चाय हैं,
जो चंद लम्हे सुकून तो देती हैं।




ज्यादा बड़ा शायर नही हूँ मैं,
बस Chai को मोहब्बत लिख दिया करता हूँ।




मोहब्बत भी करेंगे तुमसे,
मगर शर्त है तुम्हें चाय भी पसंद हो।




अब हम सिर्फ चाय की चाह मैं जी रहे हैं,
उसके जाने के ग़म मैं पी रहे हैं।



Chai Pe Shayari in Hindi




चाय हमेशा फीकी बनाया करे,
मीठी तो आप खुद बहुत हैं।




तेज नहीं बस हल्की हल्की बरसात हो,
इश्क ना सही पर चाय का साथ हो।




लोग पता नही केसे परफेक्ट लाइफ गुजारते हैं,
मेरे कभी तो पहले बिस्किट खत्म हो जाते है कभी चाय।




चाय पीने वालो से दोस्ती बना कर रखे,
सुना है बहुत मासूम और समझदार होते हैं।




पहले कभी चाय बीमार के लिए होती थी,
अब चाय न हो तो बीमार हो जाते हैं।




में भूल जाऊंगा सारा गुस्सा,
सुनो तुम बस चाय बनाके ले आना।




चाय में तो अच्छा खासा बंदा डूब जाता हैं,
इन बिस्किटो की किया औकात हैं।




गुस्से में एक नया अंदाज अपनाएंगे,
हम चाय बनाएंगे और तुमको नहीं पिलाएंगे।



Chai Captions in Hindi




तेरा लहजा याद रखने को,
मे चाय भी कड़वी पीता हूँ।




चलो फिर से दोस्ती का आगाज करते हैं,
आप हमारे पास आओ हम चाय तयार करते हैं।




लोग पता नही क्यों दिल पे मरते हैं,
हालाकि चाय ज्यादा मजे की होती हैं।




छोड़कर कर जा रहा हूँ मैं हमसफ़र तेरा शहर,
हो सके तो मुझको चाय पिलाकर रवाना कर।




फासलों की मजबूरियां है वरना,
बिन आप के चाय भी कहाँ भाती हैं।




तुम्हें क्या लगा तेरे गम में जी रहे,
अरे... हम तो चाय पी रहे हैं।




आंखे लटकी हुई है सूली पर,
जब से तुमने कहा चाय ला रही हूँ।




ख़्वाब में कई बार तुम्हें,
अपने लिए चाय लाते देखा हैं।



Shayari On Chai




ये चाय का वक्त है जनाब,
मोहब्बत पर चर्चा हम बाद मे करेंगे।




कुछ और मांग ले मुझसे,
कौन देता है चाय अपनी।




आज कल ना पूछो किया करता हूँ,
चाय पीता हू और सिर्फ चाय पीता हूँ।




मर मर के जी रहे हैं,
फिर भी चाय पी रहे हैं।




जिंदगी कुछ इस तरह से जीनी चाहिये,
बात बने या बिगड़े , बस चाय पीनी चाहिये।




कुछ इस तरह जमाने में खो जाओ,
सुबह उठो.. चाय पिओ और फिर से सो जाओ।




ताज चाहिए... ना तख्त चाहिए,
मुझे चाय चाहिए, हर वक्त चाहिए।




उसने कहा Hi मेने कहा By,
उसने कहा चाय मेने कहा Hi.



Chai Ki Shayari




कहने को तो जिंदगी गुलजार हैं,
हाथों मे चाय है और हम बेरोजगार हैं।




चाय कोई शराब नहीं,
सेहत के लिए खराब नहीं।




बात सुकून की होगी,
तो लफ्ज़ चाय याद आएगा।




वक्त लगती है कड़क चाय,
और अच्छे रिश्ते बनने में।




बस चंद बातें,
और एक कप चाय।




लोग मेरे बारे में पूछे तो कह देना,
एक आशिक है चाय का।




मेरी शामें महकती है तेरी यादों से,
मेरी चाय मे शामिल है मोहब्बत तेरी।



Shayari On Chai in Hindi




खूबसूरत बंदा वह नहीं जिस पर सब मरते हैं,
खूबसूरत बंदा वह है जो चाय पीता हैं।




कभी कभी मुझसे ऐसी चाय बन जाती है के,
अगर शाहजहां पी ले तो मेरे हाथ कटवा देता।




गर्म मिज़ाज रंग साँवला,
चाय देख मैं हुआ बावला।




मित्र हो तो चाय जैसा,
ना हम छोड़ना चाहते हैं ना वो।




निष्कर्ष : दोस्तों आपको हमारी Chai Shayari कैसी लगी हमें जरूर बताएं और अपनी राय जरूर दें।
        
  • See Also :

Post a Comment

Previous Post Next Post